डांडिया की खनक रंग-बिरंगी आतिशबाजी व माता रानी के भजनों से गूंज उठा माता रानी का पांडाल
शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। जहाजपुर-नवरात्र के पावन अवसर पर पिछले 10 दिनों से जहाजपुर के संतोष नगर में जय अंबे मां डांडिया ग्रुप के द्वारा गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया था। आयोजन के समापन के अवसर पर सांवरिया सेठ की अलौकिक अद्भुत दिव्य श्रृंगारित झांकी के सजीव दर्शनरंग बिरंगी आतिशबाजी का अद्भुत नजारा।
इत्र व गुलाब पुष्प वर्षा के साथ जहाजपुर का लाडला भजन सम्राट अंकित पंचोली की भजन संध्या ने संपूर्ण प्रांगण में रोमांच भर दियासंपूर्ण पांडाल में माता रानी की जयघोष के साथ श्रद्धा का सैलाब महोत्सव के भरपूर आनंद से झूम रहा था। समापन उत्सव के मुख्य अतिथि हिंदुत्व के प्रखर पुरोधा विधायक मीणा का समिति के द्वारा साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने इस अवसर पर कहा कि यह उत्सव हमारी प्राचीन भारतीय सनातन संस्कृति का एक महान पर्व है यह हम सभी के लिए गर्व और गौरव का विषय है। इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से हम अपने घर आंगन में सुख समृद्धि की मंगल कामनाएं करते हैं माता रानी की कृपा आप और हम सब पर बनी रहे। यही हमारी हिंदू संस्कृति का मूल और मजबूत प्रमाण भी है।
आयोजन में लगातार 10 दिनों से अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए विधायक मीणा ने कहा कि ऐसे निस्वार्थ कार्यकर्ता ही हमारी हिंदू संस्कृति की मूल धरोहर है।उत्सव के दौरान प्रतिदिन नगर के प्रबुद्ध जनों व अतिथियों ने पधारकर माता रानी की आरती के साथ अपने सहयोग से समिति का उत्साहवर्धन किया।
समापन के अवसर पर महा आरती के बाद सभी भक्तजनों को माता रानी के महाभोग का प्रसाद वितरित किया गया।समिति के सदस्यों के द्वारा पिछले 10 दिनों से लगातार उत्सव में अपना मूल्यवान योगदान दिया गया ।
जिसमें हंसराज खटीक ,रमेश सोयल ,महेंद्र खटीक, पार्षद लव मीणा, पार्षद मधु देवी टाक, धनराज, भेरूलाल टाक ,रोहित, जीतू, दिलखुश, महेंद्र सोयल, निखिल, विक्की, कालू, नवल, अंशुल, विशाल, महेंद्र कृष्णा, शुभम आदि कार्यकर्ताओं ने पूर्ण समर्पण के साथ अपनी सेवाएं दी।