सोनकच्छ में विजयदशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागतपवन परमार ब्यूरो चीफ संवाददाता जिला देवास सोनकच्छ। विजयदशमी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर रविवार को नगर में पथ संचलन निकाला गया। संचलन सोनकच्छ अनाज मंडी से शुरू होकर डाक बंगला, सोमवारिया, ठाकुर सेरी, हाथी थान, चमन बाजार, कालीसिंध मार्ग बस स्टैंड, एमजी रोड होते हुए पुनः मंडी में पहुंचकर समापन हुआ। जहां नगर में जगह-जगह स्वयंसेवको का पुष्पवर्षा कर सामाजिक संगठनों व नागरिकों द्वारा स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत किया गया।
वहीं नागरिकों व समाजसेवियों द्वारा मार्ग पूरी तरह फूलों से ढक गया। हजारों स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में कदम से कदम मिलाकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरे। इस भव्य आयोजन में विधायक डॉ राजेश सोनकर भी स्वयंसेवकों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए नजर आए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व कीर्तिमान धारक मौन साहित्य साधक डॉ ओम जोशी व मुख्य वक्ता मालवा प्रांत के व्यवस्था प्रमुख पुरुषोत्तम गुप्ता रहे। संचालन की अध्यक्षता खंड संघचालक सतीशचंद्र तिवारी ने की। पथ संचलन से पूर्व पूजन व बौद्धिक सत्र आयोजित हुआ, जिसमें संघ के मूल विचारों और राष्ट्रहित के विषयों पर प्रकाश डाला गया। नगर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त रही।