शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-राष्ट्रीय विमुक्त घूमतुं जनजाति महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मुकेश प्रजापत ने बताया कि राष्ट्रीय संरक्षक भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री संजय भाई जोशी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष मानसिंह बंजारा के निर्देशानुसार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ की अध्यक्षता में घुमंतु बस्ती में गाचां व गाडोलिया समाज ने शस्त्र पूजन किया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धाकड़ ने चेतावनी देते हुए कहा कि घुमंतु परिवारों द्वारा विधर्मियो का नाश करने के लिए तथा लव जिहादियों को सबक सिखाने के लिए घर-घर में शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र रखने का संदेश दिया।
घुमंतू समाज ने शस्त्र पूजन स्थल को महाराणा प्रताप व शिवाजी के जयकारो से गुंजा दिया। शस्त्र पूजन में राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतु जनजाति महासभा के तहसील महामंत्री सोहन गाडोलिया तथा नगर अध्यक्ष जगदीश गांचा के सानिध्य में हुआ।
जिसमें भगवान गाडोलिया, भंवर गाडोलिया, दारा सिंह गाडोलिया, लाला गाडोलिया ,ऊकार गाडोलिया, चेनाराम गाडोलिया, कालूराम गाडोलिया तथा विजय गांचा, विष्णु गांचा, विक्रम गांचा, सोमा गांचा, राजेश गांचा, बबन गांचा आदि ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भारतीय किसान संघ के जिला कार्यालय कोषाध्यक्ष भगवत सिंह लूंलाश तथा जिला गौ भक्त युवा प्रमुख राजु कहार उपस्थित थे।