जीरापुर से पवन कुमार जाटव की रिपोर्ट
जीरापुर 15 अक्टूबर एडवांस्ड किड्स एकेडमी में आज रंगों की दुनिया को बच्चों ने और भी खुशनुमा बना दिया जब विद्यालय में रेड कलर कॉन्सेप्ट डे बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।इस अवसर पर सभी नन्हे-मुन्ने बच्चों ने लाल रंग के परिधान पहनकर भाग लिया।
स्कूल परिसर में हर तरफ लाल रंग की झलक दिखाई दी। कक्षा सजावट से लेकर खिलौनों, फलों और चित्रों तक सब कुछ लाल रंग में रंगा नजर आया।
बच्चों ने सेब, गुलाब, लाल गुब्बारे और लाल टोपी जैसी वस्तुओं के माध्यम से लाल रंग की पहचान सीखी। शिक्षिकाओं ने बच्चों को रंगों के महत्व और उनके उपयोग के बारे में भी सरल व रोचक तरीके से जानकारी दी।
विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि ऐसे थीम-बेस्ड डे बच्चों में सीखने की रुचि बढ़ाने और रंगों की पहचान को मजबूत करने का एक मनोरंजक तरीका हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों ने मिलकर समूह फोटो खिंचवाया और “रेड कलर डे” को यादगार बना दिया।