कुशीनगर रामकोला विकास खंड के ग्राम सभा माण्डेय राय में बुधवार को श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों का पंजीकरण एवं नवीनीकरण कार्य किया गया।
इस दौरान विभाग के कर्मचारी शशि शेखर मिश्र ने श्रमिकों को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें
लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा श्रमिकों के हित में मातृत्व शिशु बालिका मदद योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना, कन्या विवाह सहायता योजना तथा निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना चलाई जा रही हैं।
इन योजनाओं का लाभ पाने के लिए श्रमिकों को निकटतम जनसेवा केंद्र पर जाकर श्रमिक पंजीकरण एवं नवीनीकरण कराना आवश्यक है।कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौबे, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक सहित राजकुमार चौबे, गीता देवी, मंजू देवी, कुसमावती देवी, रामू यादव, रामभवन समेत दर्जनों श्रमिक लोग उपस्थित रहे।