दतिया। 29 वीं बटालियन ग्राउंड, दतिया में स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस शहीद दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण, जवान तथा मीडिया प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन सभी अमर वीरों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने देश, प्रदेश एवं समाज की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ परेड ग्राउंड में हुआ, जहाँ मुख्य अतिथि कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक एवं सेनानी 29वीं बटालियन सूरज कुमार वर्मा ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया।
इस दौरान वातावरण में “अमर रहे शहीद” और “वंदे मातरम्” के जयघोष गूंज उठे। कार्यक्रम में परेड कमाण्डर एसआई अजय राय द्वारा परेड को संचालित किया गया और पुलिस अधीक्षक एवं सेनानी को सलामी दी गई। तत्पश्चात शहीद स्मारक को सलामी देकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।
इसके बाद प्र0आर0 347 नईमउद्दीन कुरेशी द्वारा वर्ष 01 सितम्बर 2024 से 31 अगस्त 2025 के बीच देशभर में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए 191 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की सूची पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई।
जिनका नाम क्रमवार वाचन पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर इस वर्ष कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए, स्वर्गीय प्र0आर0 566 कृष्णकुमार सिंह भदौरिया की पत्नी सुधा देवी
तथा स्वर्गीय प्र0आर0 155 रामअवतार की पत्नी अनीता देवी को कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।इसके पश्चात शहीदों की सूची को शहीद स्मारक को समर्पित किया गया।
उपस्थित सभी अतिथियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर मौन श्रद्धांजलि दी। शहीदों के प्रति इस भावपूर्ण नमन के दौरान सभी की आंखें नम हो उठीं।
परेड कमाण्डर अजय राय के नेतृत्व में शोक सलामी की औपचारिक कार्यवाही की गई। परेड में,प्लाटून नं. 1 विशेष सशस्त्र बल के परेड कमाण्डर उनि नीरज अहिरवार,एवं प्लाटून नं. 2 जिला पुलिस बल के परेड कमाण्डर उनि विवेक सिंह राय रहे।
परेड मार्च कर धीमी चाल से शहीद स्मारक मंच के दाहिने और बाएँ से गुजरते हुए वीर जवानों ने शहीदों को सैल्यूट किया, कार्यक्रम का संचालन सउनि कमलेश प्रजापति द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एसडीओपी , निरीक्षक लखनलाल, क्वार्टर मास्टर संतोष कुमार सेन, सूबेदार मेजर सजल विदुआ, एमटीओ हरदास सिंह, सउनि हीरा सिंह, महेश कुमार, सवरजीत सिंह, गोविंद सिंह, लखपतराम साहू, हिमालय सेन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस गरिमामय आयोजन को कवरेज दी।
पुलिस शहीद दिवस के इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हमारे शहीदों का बलिदान सदैव देश को प्रेरित करता रहेगा।
यह दिवस केवल श्रद्धांजलि देने का ही नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण और देशसेवा की भावना को जागृत करने का भी अवसर है।
इस प्रकार, 29वीं बटालियन परिसर में मनाया गया पुलिस शहीद दिवस न केवल भावनात्मक क्षणों से परिपूर्ण रहा, बल्कि यह पुलिस बल के अदम्य साहस, अनुशासन और देशप्रेम का प्रतीक बन गया।