सरसई पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार किया। दतिया। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध हथियारों के विरुद्ध अभियान के तहत सरसई पुलिस ने अवैध कट्टा और जिंदा राउंड के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया, जो वारदात की नियत से क्षेत्र में घूम रहा था। जानकारी के अनुसार, 4 अक्टूबर को थाना सरसई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सरसई-भांडेर रोड पर प्यावल प्रतिक्षालय के अंदर एक व्यक्ति अवैध हथियार लिए बैठा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आकाश संसिया ने पुलिस टीम के साथ मौके पर दबिश दी और आरोपी अजय झां पुत्र वीरेंद्र झां (उम्र 28 वर्ष), निवासी ग्राम सलेतरा, चौकी बिछौदना, थाना भांडेर को गिरफ्तार किया।आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक कट्टा और एक जिंदा राउंड विधिवत रूप से जप्त किए गए। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की विवेचना शुरू की गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आकाश संसिया, सउनि रमेशचंद्र उज्जैनिया, आरक्षक नीलेश उपाध्याय, दीपक यादव, गौरव ग्वाला एवं ड्राइवर सत्यपाल भोज की सराहनीय भूमिका रही।