शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। जहाजपुर-विधायक जन संवाद केंद्र पर भाजपा नगर मंडल जहाजपुर द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह रखा गया जिसमें नगर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक गोपीचंद मीणा का साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया
एवं उनके द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों पर धन्यवाद आभार ज्ञापित किया गया कार्यक्रम से पूर्व प्रधानमंत्री के मन की बात का 127 व संस्करण भी सुना गया
उक्त आयोजन के दौरान प्रधान प्रतिनिधि किशोर शर्मा, पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष महेंद्र खटीक, नगर महामंत्री दानमल जैन,एडवोकेट कमल गॉड, वरिष्ठ नेता सोहन मूंदड़ा,
दिनेश पत्रिया, ललित पारीक, कैलाश टेपण, नगर उपाध्यक्ष परमेंद्र सुवालका, नगर मंत्री लोकेश रेगर, शिवराज टाक, प्रवीण पत्रिया, अमित गुर्जर, पार्षद दीपक मीणा, पंकज घारू, ब्रह्मानंद रेगर, विशाल खटीक, अनिल टेपण आदि उपस्थित रहे।