शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा - स्थानीय विद्यालय पीएम श्री वीर माता माणिक कंवर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में 21वीं सदी के कौशल कार्यक्रम(अक्टूबर माह ) के अंतर्गत रचनात्मक चिंतन में कक्षा 6 से 8 की छात्रों के मध्य कार्यक्रम आयोजित करवाया गया।
किसने छात्राओं को कहानी की रचना करने हेतु कहा गया कि मैं अपने सपनों को कैसे पूरा कर सकती हूं इस विषय पर छात्राओं ने कहानी की रचना की एवं सभी छात्राओं ने भविष्य में किस प्रकार अपने सपनों को पूरा करेगी इस पर अपनी प्रस्तुति दी।
किसी छात्रा ने बड़े होकर जिलाधीश बनने, किसी ने अध्यापिका, किसी ने प्रबंधक, किसी ने इंजीनियर बनने की इच्छा जाहिर की। किस प्रकार छात्रों में अपने मां से रचनात्मक कहानी की रचना की।
पीएम योजना के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 की छात्रों के मध्य जलवायु परिवर्तन कौशल, उप कौशल सूचना साक्षरता, गतिविधि पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत छात्राओं के मध्य पर्यावरण संरक्षण जागरूकता हेतु पोस्टर प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता, मॉडल द्वारा प्रस्तुतीकरण, प्रति मिनट प्रति घंटा प्रति व्यक्ति को कितनी ऑक्सीजन चाहिए इन सब की जानकारी प्रभारी ज्योति सुमन द्वारा बताई गई।
छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एवं विद्यालय को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए साफ सफाई का कार्य किया एवं विद्यालय को साफ सुथरा रखने की शपथ ली। इस प्रकार 21वीं सदी के कौशल के अंतर्गत छात्राओं में गतिविधि के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं रचनात्मक चिंतन की जानकारी प्राप्त की।
सभी विजेता छात्रों को पुरस्कार दिया गया। संस्था प्रधान द्वारा भी 21वीं सदी के कौशलों पर छात्राओं को जानकारी दी गई। गतिविधि प्रभारी इंडिया जैन नेवी कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ पीयूष गदिया, सुनीता व्यास, सुरेंद्र सिंह बारेठ तबस्सुम खान एवं छात्रों की उपस्थिति रही।