शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-गोसेवार्थ श्री कृष्ण कथा में उद्धव-गोपी संवाद व रासलीला के रसामृत का वाचन कथावाचक हरे कृष्णा प्रभु प्रसासनिक संत 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक अपने पैतृक गांव बिशनिया-शाहपुरा में करेंगे।
कथा आयोजक जगदीश चंद्र शर्मा हाल शाहपुरा निवासी ने बताया कि बिशनिया में गो सेवार्थ श्री कृष्ण की कथा चामुंडा माता मन्दिर प्रांगण में कथा वाचक श्री कृष्णा प्रभु प्रसासनिक संत के मुखारविंद से सुबह 11 बजे से 4 बजे तक होगी।