सोनालिका ट्रैक्टर फुटबॉल कप का हुआ शुभारम्भ
आष्टा – खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है।
खेल हमें नैतिकता और संयम की महत्वपूर्ण शिक्षा भी प्रदान करता है। इससे हमारे अंदर नेतृत्व के गुण विकसित होते है, वही हमारी सामरिक बुद्धि को भी मजबूती मिलती है और हमें संघर्ष के साथ सामर्थ्यपूर्ण व्यवहार करने का मौका देता है।
उस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने स्थानीय सुभाष मैदान पर आष्टा ग्रीन के तत्वावधान में आयोजित सोनालिका ट्रैक्टर फुटबॉल कप 2025 के शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किए. शुभारंभ अवसर पर पहले फुटबॉल टूर्नामेंट मैच आष्टा रियल एफसी एवं जावरा एफसी के बीच खेला गया.
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा एवं विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर, वरिष्ठ पत्रकार राजीव गुप्ता ने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विजय होने की शुभकामनाएं दी.
प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 31000 रुपए हरेंद्रसिंह ठाकुर की ओर से एवं द्वितीय पुरस्कार ₹15000 इंस्पायर कोचिंग क्लासेस के संचालक सैयद आरिफ अली द्वारा दिया जायेगा. प्रतियोगिता के विशेष सहयोगी जितेंद्र सोनी दादा जय श्री ज्वेलर्स, द्वारका दादा सोनी राजहंस, डॉ नाजिम खान, राकेश परमार है.
इस अवसर पर आयोजन समिति अध्यक्ष पत्रकार सलमान खान, कमिश्नर पंकज यादव, दानिश अली, सुशील कुशवाह, नफीस खा, हैदर खा, रानू अली, तोसीफउद्दीन, फैजुद्दीन, नासीर पठान, फैजल खा, अली खा आदि मौजूद थे. संचालन कुशलपाल लाला द्वारा किया गया।