बिना हेलमेट वालों पर झांसी चुंगी पर कसे गए शिकंजे, पुलिस ने काटे चालान, वसूला जुर्माना।
दतिया यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में शनिवार को यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान झांसी चुंगी क्षेत्र में बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई।
टीआई सपना शर्मा के नेतृत्व में यातायात पुलिस बल ने जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट बनाकर वाहन चालकों की सघन जांच की। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कई दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे गए और मौके पर ही उनसे जुर्माना वसूला गया
, टीआई सपना शर्मा ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि हेलमेट वाहन चालक की सुरक्षा का सबसे बड़ा कवच है, ऐसे में सभी दोपहिया वाहन चालकों को
इसका पालन अनिवार्य रूप से करना चाहिए,यातायात पुलिस द्वारा दी जा रही इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चालकों में अनुशासन का संदेश गया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे स्वयं की सुरक्षा एवं दूसरों की जान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सदैव यातायात नियमों का पालन करें।