अंधेर नगरी न्यूज़ सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर गरोठ–राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद, नई दिल्ली के तत्वावधान में एक विशेष बैठक आयोजित की गई।
बैठक में परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति रही।बैठक के दौरान वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चिंतन एवं मनन किया गया।
इस अवसर पर संगठन की मजबूती और इसके सफल संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संगठन को और अधिक प्रभावी व मजबूत बनाने हेतु अपने-अपने विचार रखे तथा एकजुटता के साथ संगठन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।