झांसी चुंगी क्षेत्र में पुलिस का विशेष अभियान यातायात नियम तोड़ने वालों पर चालानी कार्रवाई।
दतिया पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दतिया जिले के झांसी चुंगी क्षेत्र में यातायात पुलिस ने वाहनों की चेकिंग की।
चेकिंग के दौरान ओवरलोडिंग व बिना हेलमेट वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। इस मौके पर यातायात थाना प्रभारी सपना शर्मा ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी।