सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ़ में दिनांक 27.09.2025 शनिवार को क्षेत्रीय थांन-ता एवं वु-शु प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस क्षेत्रीय खेलकूद समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि स्वप्निल जी वानखडे (कलेक्टर दतिया ), राम कुमार जी व्यास (विभाग समन्वय शिवपुरी विभाग), मनोज जी वाजपेई (प्रांतीय खेलकूद प्रभारी), राघवेंद्र जी सेंगर (सचिव केशब बाल विकास समिति भरतगढ़) मनोज जी गुप्ता (प्राचार्य /प्रबंधक केशव बाल विकास समिति) मंचासीन रहे।
अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्राचार्य/प्रबंधक मनोज जी गुप्ता द्वारा कराया गया इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत किशोर भारती के प्रधानमंत्री भैया अंकित बघेल अमित पचौरी एवं बहन अंजलि रावत(खेलो इंडिया गोल्ड मेडलिस्ट), बहन वेदिका भार्गव द्वारा किया गया। इस क्षेत्रीय खेलकूद समारोह में मध्य भारत प्रांत, महाकौशल प्रांत, मालवा प्रांत, छत्तीसगढ़ प्रांत की टीमें शामिल हुई। जिसमें 120 भैया बहिनों ने भाग लिया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलकूद में जीत और हार होती ही रहती है लेकिन हमको दोनों परिस्थितियों में हमें अपने हौसला को बनाए रखना है। हमेशा सकारात्मक सोच और जीतने की जुनून को बनाए रखना है एवं एकत्व भाव का विकास ही शिक्षण का मूल उद्देश्य है। खेलकूद एवं प्रतियोगिता से छात्रों में अनुशासन का भाव विकसित होता है।
खेल हमें सबसे अच्छा अनुशासन सीखते है तथा खेल हमें एक और चीज सीखाता है हार को स्वीकार करना कोई भी व्यक्ति कितना भी बड़ा हो लेकिन उसको हार को स्वीकार करना आना चाहिए क्योंकि हार हमारा अंत नहीं है बल्कि हमारी पहली सीढ़ी है अगर हमने हार को सीख लिया तो हम सर्वोत्तम ऊंचाइयों पर पहुंच सकते है तथा हार को पचाने की शक्ति भी हमारे अंदर होनी चाहिए क्योंकि हार ही हमें जीवन भर आगे बढ़ाने का बढ़ावा देती है
तथा कलेक्टर महोदय ने यह भी कहा की सरस्वती स्कूल के भैया बहनों ने एसजीएफआई में कई मेडल जीते है उन सभी भैया बहनों को बधाई देते हुए कहा कि एसजीएफआई हमारी पहली सीढ़ी हो सकती है लेकिन अंतिम नहीं एवं आप में से ही कोई ना कोई उस सीढ़ी तक जरूर पहुंचेंगे जहां जीत कर हार हमेशा पीछे रह जाती है। तथा अंत में उन्होंने भैया बहनों से कहा कि आप अपने जीवन में अनुशासन बनाए रखें और अपने माता-पिता परिजनों को भी आगे बढ़कर दिखाएं।
इसके पश्चात विद्यालय के संगीत आचार्य विनोद पुरोहित जी द्वारा एक व्यक्तिगत गीत प्रस्तुत करने के साथ-साथ विद्यालय की बहनों द्वारा भी एक सामूहिक गीत प्रस्तुत किया गया। इस क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा खेलकूद प्रभारी मनोज जी बाजपेई द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन वेदिका तिवारी दीदी द्वारा किया गया।
अंत में केशव बाल विकास समिति के सचिव राघवेंद्र जी सेंगर द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के अवसर पर कपिल तांबे (प्राचार्य बुंदेला नगर), कृष्ण बिहारी श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य मुडियन का कुआं), ऋषि कुमार पांडे (प्रधानाचार्य बालाजी नगर), सुनील श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य अंबेडकर नगर) एवं समस्त आचार्य/दीदी उपस्थित रहे।