दतिया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपला के निर्देशानुसार कलेक्टर स्वप्निल वानखडे के मार्गदर्शन में उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर विजेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में आज शनिवार को स्टेडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन सर्किट हाउस के मीटिंग हॉल में किया गया।
बैठक के दौरान जिले की तीनों विधानसभाओं के राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल द्वारा प्र्राप्त निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की संख्या 1500 से घटााकर 1200 किए जाने के संबंध में चर्चा हुई। बैठक के दौरान मतदान केन्द्रों के
युक्तियुक्तकरण पर विस्तार से विचार विर्मश किया गया। बैठक के दौरान युक्तियुक्तकरण के प्रस्ताव के संबंध मे 14 कॉलम पत्रक की जानकारी दी गई साथ ही एक-एक प्रति सभी राजनैतिक दलों को प्रदान की गई।