शाहपुरा- राजेन्द्र खटीक। जयपुर-पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान जयपुर के तत्वाधान में राज्य स्तरीय सेमिनार एवं चिंतन बैठक का आयोजन सेंट माइकल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुभाष चौक जयपुर में हुआ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंजू शर्मा सांसद महोदया जयपुर शहर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बीके गुप्ता विशेषाधिकार शिक्षा विभाग सचिवालय जयपुर, राजेंद्र कुमार हंस सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी रहे।
जिला सचिव डॉक्टर परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि सेमिनार स्वदेशी निर्मित एवं राष्ट्रीय स्वाभिमान आयोजित हुई जिस पर अनेक पुरस्कृत शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए सांसद महोदया ने अपने देश में निर्मित सामग्री का उपयोग करने के पर जोर दिया।
चिंतन बैठक में पुरस्कृत शिक्षक के सम्मान में प्राप्त हितों पर संकट पर रामेश्वर प्रसाद शर्मा महासचिव ने पुरस्कृत शिक्षकों को सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का पूर्ण लाभ नहीं दिए जाने पर अपनी बात रखी साथ ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने संकल्प पत्र में राष्ट्रीय
एवं राज्य स्तरीय पुरस्कृत शिक्षकों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ देने की घोषणा को अपने कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर भी पूरा नहीं किये जाने पर पुरस्कृत शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त होने की बात कही। उक्त कार्यक्रम में राजस्थान के संपूर्ण जिलों से लगभग 200 पुरस्कृत शिक्षकों ने भाग लिया। फोरम भीलवाड़ा के शिष्ट मंडल में सूर्य प्रकाश पाराशर, मुकेश कुमार कुमावत, राम राय मीणा एवं सीताराम बेरवा ने भाग लिया।