अंधेर नगरी, न्यूज
प्रदेश सचिन ने कहां की जल्द जिला व ब्लॉक कार्यकारिणी बनाई जाये आज पचोर में अनुसूचित जनजाति कांग्रेस प्रदेश सचिव रोडसिंह भिलाला ने राजगढ़ अनुसूचित
जनजाति कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भिलाला से उनके निज निवास पर मुलाक़ात की यह मुलाक़ात लगभग 2 घंटे चली जिसमें की संविधान बचाओ मंच सारंगपुर विधानसभा अध्यक्ष समंदर सिंह भिलाला एवं अर्जुन सिंह भिलाला (धुआँ खेड़ी) उपस्थिति रहें l सचिव ने कहां की हमारे कॉग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल
गाँधी के निदेशक अनुसार “संगठन सूजान अभियान” के तहत हर ब्लॉक,जिला व प्रदेश स्तर में कांग्रेस पार्टी को एक नई ऊर्जा देने नये कार्यकर्ताओं को पार्टी में जोड़ने तथा आदिवासी कांग्रेस को मजबूत करने हैतु हर ब्लॉक व जिले में कार्यकारिणी गठन करना है l आपको निर्देशित किया जाता है
की जल्द-जल्द ब्लॉक व जिला कार्यकारिणी गठन कर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भोपाल एवं जिला कार्यालय राजगढ़ को अवगत करवाऐ l जिला अध्यक्ष देवेन्द्र ने कहां की हम 5 सितम्बर दीन शुक्रवार को AB रोड माँ दयालू मंदिर पचोर में मीटिंग रख रहे हैं l जल्द ही आपको नई कार्यकारिणी की लिस्ट बनाकर पेस की जावेगी l