दतिया। अवैध रूप से पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं।
कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े द्वारा आदेश जारी कर दतिया शहरी क्षेत्र में जांच एवं रोकथाम के लिए विशेष दल का गठन किया गया है।
गठित दल में प्रभारी तहसीलदार दतिया नगर अजय झां को दल प्रभारी बनाया गया है। उनके सहयोग हेतु कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजेश जाटव एवं नापतौल विभाग के निरीक्षक राजेन्द्र मिश्रा को सदस्य नियुक्त किया गया है।
यह दल शहर में अवैध रूप से संचालित पेट्रोल और डीजल बिक्री केंद्रों की सघन जांच कर कठोर कार्रवाई करेगा। प्रशासन का उद्देश्य है कि जनसुरक्षा एवं वैधानिक प्रावधानों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि अवैध गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।