सर्वे सन्तु निरामयाः” के आदर्श वाक्य संग IMA दतिया ने मनाया स्थापना दिवस स्वच्छक कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच, 100 से अधिक सदस्यों की सक्रिय भागीदारी।
दतिया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) दतिया का स्थापना दिवस 6 सितम्बर को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वर्ष 2018 में स्थापित IMA दतिया आज लगभग 100 से अधिक सदस्यों के साथ स्वास्थ्य जागरूकता, सामाजिक सेवा और चिकित्सा क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
स्थापना दिवस पर आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर में नगरपालिका के स्वच्छक कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप, मधुमेह एवं अन्य रोगों की स्क्रीनिंग की गई।
कर्मचारियों ने इस पहल को सराहनीय बताया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि “IMA दतिया की स्थापना वर्ष 2018 से हुई है और तब से यह संगठन निरंतर समाज की सेवा में सक्रिय है।
आने वाले समय में भी इसी ऊर्जा और समर्पण के साथ यह समूह स्वास्थ्य संवर्धन एवं जनकल्याण में अग्रणी रहेगा।सिविल सर्जन डॉ. के. सी. राठौर ने IMA टीम को सामाजिक कार्यक्रम के सफल आयोजन पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि “IMA दतिया द्वारा किया गया यह प्रयास वास्तव में जनहित में अनुकरणीय है। प्रभारी डीन डॉ. सुरेन्द्र बौद्ध ने कहा
कि “ऐसी पहलें समाज और चिकित्सक समुदाय के बीच मजबूत संबंध स्थापित करती हैं और जनकल्याण में अत्यंत महत्वपूर्ण है। डॉ. प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि “जो समाज के स्वास्थ्य का ध्यान रखते है, उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी हम सभी की जिम्मेदारी है।
डॉ. सचिन सिंह यादव ने कहा कि “IMA जैसी संस्थाएँ केवल चिकित्सा सेवाएँ ही नहीं दे रहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम का संचालन आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रशांत हरित ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन आईएमए सचिव डॉ. के. पी. बरैठिया ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर आईएमए कोषाध्यक्ष डॉ. के. एल. गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। अंत में सभी ने IMA के आदर्श वाक्य “सर्वे सन्तु निरामयाः” को आत्मसात करते हुए समाज सेवा और स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में कार्य करने का संकल्प लिया।