शाहपुरा-शिक्षक दिवस पर शाहपुरा ब्लॉक के शिक्षकों, राज्य कर्मचारीयों एवं समाजसेवियों द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला रक्तदान शिविर इस वर्ष 8 सितंबर सोमवार को कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट में आयोजित होगा।
कर्मचारियों द्वारा शिक्षक दिवस पर आयोजित होने वाला यह लगातार 14 वां रक्तदान शिविर है। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र के साथ गमला युक्त पौधा भी वितरित किया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्य शंकर सिंह राठौड़ एवं इस्माइल खान कायमखानी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ लालाराम बैरवा
होंगे साथ ही स्थानीय शिक्षा और चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम संयोजक देवीलाल बेरवा के अनुसार उक्त कार्यक्रम में शिक्षकों, राज्य कर्मचारियों के साथ ही अन्य सामाजिक जन भी रक्तदान करेंगे।
रक्त संग्रहण का कार्य राजकीय महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक टीम द्वारा किया जाएगा। रक्तदान प्रातः 9:30 बजे से प्रारंभ होगा। विगत 13 शिविरों में अब तक कुल 1394 यूनिट रक्त जिले के राजकीय ब्लड बैंक को दिया जा चुका है। विद्यालय प्रांगण में लगे हुए कृत्रिम जंगल में नए पौधे भी लगाए जाएंगे।
किसान केसरी संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश ओझा ने बताया कि सभी रक्तदाताओं को गमला युक्त पौधा भेंट करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। प्रधानाचार्य ईश्वर मीणा, अंबेडकर विचार मंच के जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र घूसर, सेवानिवृत शिक्षक पुखराज जोशी, राज्य पुरस्कृत शिक्षक परमेश्वर प्रसाद कुमावत, हरित शाहपुरा के प्रताप सिंह राणावत,
जयप्रकाश शर्मा, दिनेश भाटी, सत्यनारायण खटीक, सलीम डायर, शेर खान कायमखानी, थानमल परिहार, रमेश चंद्र घूसर, प्रबोधक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सौदा, नारायण जाट, नयन बुला, इंदिरा धूपिया, सुधा पारीक, प्रेमचंद रेगर, महेश कोली, सुनील दत्त शर्मा, कमलेश कोली, आशीष राय, महावीर प्रसाद भील, लाड़ कंवर, अनिल बघेरवाल, अभिषेक मीणा द्वारा व्यापक जनसंपर्क किया जा रहा है।