दतिया। धीरपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा में सोमवार की शाम दीपावली के अवसर पर उस समय सन्नाटा और दहशत फैल गई, जब वर्चस्व को लेकर दो समुदायों, गुर्जर और परिहार समाज, के बीच मामूली कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया।
देखते ही देखते यह विवाद फायरिंग और लाठी-डंडों की मारपीट में बदल गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए और दो व्यक्तियों को गोली लग गई, जानकारी के अनुसार, दीपावली की शाम गांव में किसी मामूली बात को लेकर राजेंद्र गुर्जर और जगदीश परिहार के बीच कहासुनी हो गई।
पहले यह विवाद केवल जुबानी बहस तक सीमित था, लेकिन कुछ ही देर में दोनों पक्षों के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। स्थिति बेकाबू होते ही गुर्जर समाज के लोगों ने परिहार समाज के लोगों पर हमला कर दिया और फायरिंग शुरू कर दी।
इस हमले में परिहार समाज के रविंद्र परिहार और सुरेंद्र परिहार को गोली लगी, जबकि लगभग पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
गोली चलने की आवाज से पूरे गांव में भगदड़ मच गई, लोग अपने घरों में दुबक गए और दीपावली की खुशियां भय और अफरा-तफरी में बदल गईं।
घटना की सूचना मिलते ही धीरपुरा थाना पुलिस, साथ ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया।
रविंद्र परिहार की हालत नाज़ुक बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके।
धीरपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश और वर्चस्व को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई थी, जो इस विवाद का कारण बन सकती है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा, गांव में अभी भी तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और प्रशासन सतर्क है ताकि किसी भी प्रकार की पुनः हिंसक घटना को रोका जा सके।