मालवीय युथ फाउंडेशन टीम रात्री 3 बजे तक शामगढ थाने में पीडित परिवार के साथ खडी रही..!शामगढ़ तहसील के गांव हेमदी में गांव के कुछ दबंग लोगों ने रामचंद्र मेहर के परिवार पर हमला कर दिया।
मौके पर मालवीय यूथ फाउंडेशन टीम ने पहुंचकर मोर्चा संभाला और रात के 9:00 बजे से 3:00 तक मालवीय यूथ फाउंडेशन टीम परिवार के साथ बनी रही
और शामगढ़ थाना प्रभारी को आवेदन देकर जांच की मांग की तथा परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया और जल्द जांच कर में आरोपी के ऊपर कठोर धारा रिपोर्ट में दर्ज करने का आग्रह किया