कुशीनगर के गंभीरिया बुजुर्ग घाट पर बांसी नदी के जीर्णोद्धार और सफाई का कार्य जोरों पर है। सांसद विधायक जिला अधिकारी महेंद्र सिंह तवर, सीडीओ गुंजन द्विवेदी, और पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूल बदन कुशवाहा ने श्रमदान कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें जन सहयोग से नदी की सफाई की गई।
बांसी नदी के पुनरोद्धार के लिए एक कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसमें नदी की 114 किमी लंबाई को सेक्टर में विभाजित कर सफाई कार्य किया जाएगा। इसके लिए 6 करोड़ 22 लाख रुपये का डीपीआर तैयार किया गया है, जिसे शासन को भेजा जाएगा।
इस अभियान में जनभागीदारी को प्रोत्साहित किया जा रहा है, और नदी के किनारे सरकारी भूमि पर तालाब और केले की खेती करने की योजना है।
डीएम महेंद्र सिंह तवर ने निर्देश दिया है कि बांसी मेला से पूर्व सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाए। इस श्रमदान कार्यक्रम में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजेश्वर सिंह, विधायक मनीष जायसवाल, मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय जितेंद्र सिंह आदि लोग शामिल रहे।