गोपालसिंह इंजीनियर विधायकखराब हुई फसलों को देखने खेतो में उतरे विधायकराजस्व,बीमा,कृषि विभाग के अधिकारी भी रहे साथकिसानों को दिया भरोसा,हर सम्भव दिलाऊंगा सहायताआष्टा । लगातार क्षेत्र के अन्नदाताओं की शिकायत के बाद आज आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने तूफानी दौरा कर क्षेत्र के कई ग्रामो में राजस्व एवं कृषि विभाग,बीमा कम्पनी के सदस्य सहित दल बल के साथ पहुच कर खेतो में उतरे एवं किसान भाईयों की शिकायतों पर खेतो में पहुच कर सोयाबीन की खराब हुई फसलों की स्तिथि देखी ।
खेतो में पहुचे विधायक गोपालसिंह इंजीनियर को अन्नदाता किसानों ने बताया की सोयाबीन के पौधों में फली तो नजर आ रही है,लेकिन उसमे दाना नही है,ग्राम चाचाखेड़ी में महिला कृषक सुदेशना पति दीपसिंह मेवाडा जो खेत मे सोयाबीन काट रही थी,
जब विधायक गोपालसिंह इंजीनियर उनके खेत मे सोयाबीन की फसल को देखने पहुचे तब महिला कृषक सुदेशना मेवाडा ने बताया की पूरे खेत मे खड़ी फसल खराब हो गई है,मजदूर 400 रुपये रोज कटाई के मांग रहे है और फसल खराब हो गई है । प्रति एकड़ बैठक भी काफी कम होगी क्योंकि फली में दाना ही नही बैठा है,कही दाना है तो इतना छोटा है की उसके मान से बैठक काफी कम आयेगी ।
खेत मे पहुचे विधायक ने किसानों की उपस्तिथि में कलेक्टर सीहोर एवं बीमा कम्पनी के अधिकारियों से चर्चा कर फसलों की स्तिथि से अवगत कराया और किसानों को फसल खराब होने से नुकसान की अधिक से अधिक भरपाई हो,को कहा ।
कई किसानों ने फसल काट ली उसे भी देखा । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आज आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मालीखेड़ी, दुपाडिया,चाचाखेड़ी, मालीपुरा, खडीहाट,चामसी,बैजनाथ,कान्याखेडी,कुरावर,पलासी,कल्याणपूरा,हरनियागांव,दरखेड़ा
, डोडी आदि ग्रामो के किसानों के खेतों में पहुच कर फसलों को देखा दौरे में साथ चल रहे जावर तहसीलदार ओमप्रकाश चोरमा, नायब तहसीलदार मुकेश सांवले,एसएडीओ बीएस मेवाडा, को निर्देश दिये की सभी ग्रामो में खेतों में पहुच कर खराब हुई फसलों का सर्वे करे और मिले निर्देशानुसार रिपोर्ट सौपे।
स्मरण रहे दो दिन पूर्व विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कलेक्टर से मिल कर क्षेत्र में प्रभावित हुई फसलों का सर्वे कराने की मांग की थी,जिस पर कलेक्टर ने फसलों का सर्वे कराने के एसडीएम आष्टा को निर्देश जारी किये है।ग्रामीण दौरे के दौरान एवं जनसुनवाई में तथा अन्य अवसरों पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर से मिले क्षेत्र के किसानों ने खराब हुई
सोयाबीन की व अन्य फसलों के खराब होने की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए विधायक ने कलेक्टर बालागुरु के, से भेंट कर अवगत कराया कि आष्टा विधानसभा क्षेत्र में किसानों की खेतो में खड़ी सोयाबीन की व अन्य फसलों के विभिन्न कारणों से
प्रभावित होने के कारण किसान चिंतित परेशान है । विधायक ने खराब हुई फसलों का सर्वे कराने की मांग पर कलेक्टर बालागुरु के, ने आष्टा एसडीएम को निर्देशित किया है कि दल गठित कर खराब हुई फसलों का सर्वे कराये ।
कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने राजस्व,कृषि,व अन्य संबंधित को शामिल कर दल गठित कर खराब हुई फसलों का सर्वे कार्य शुरू करवा दिया है । सभी दलों को एसडीएम ने समय सीमा में सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है ।
दौरे पर किसानों के खेतों में पहुचे विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने क्षेत्र के सभी किसान भाईयों से कहा है की वे चिंता ना करे किसानों की सरकार और आपका विधायक हर दुख,संकट में आपके साथ है । प्रशासन द्वारा गठित सर्वे टीम भी आपके खेतो तक पहुचेगी ओर फसलों का सर्वे कर रिपोर्ट सौपेंगी ।
विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने बताया की कलेक्टर बालागुरु के, के निर्देशानुसार राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा आष्टा अनुविभाग में सोयाबीन फसल को हुई क्षति का खेतों में जाकर निरीक्षण कर नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने का कार्य भी शुरू हो गया है ।
निरीक्षण के कार्य के लिये एसडीएम द्वारा आष्टा, जावर तहसील के ग्रामों में किसानों के खेतों का निरीक्षण के लिये दल बना कर सर्वे के निर्देश पर गठित दल सक्रिय हो गये है । आज खराब हुई फसलों के निरीक्षण के दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष देवजी पटेल,सुनील आर्य,नरेन्द्रसिंह ठाकुर,जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती,वरिष्ठ नेता मनोहरसिंह पटेल,राहुल राजपूत,बनेसिंह मालवीय,गजराजसिंह मालवीय,ज्ञानसिंह कैलाश मेवाडा आदि भी साथ थे।