जिम्मेदार।पवन परमार ब्यूरो चीफ संवाददाता जिला देवास सोनकच्छ। सरकार ने आम जनता की सुविधा के लिए बनाए गए लोक सेवा केंद्र एलएसके पर ही लापरवाही का आलम देखने को मिला है। समय पर जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुँचते, जिसके कारण आवेदकों को घंटों परेशान होना पड़ता है।
शुक्रवार क़ो भी करीब 11:30 बजे तक काउंटर पर जिम्मेदार नहीं आए जिसके कारण आवेदक परेशान होते नजर आए। आपको बता दे की लोक सेवा केंद्र खुलने का समय सुबह 10 से 6 तक है लेकिन 11:30 तक जिम्मेदारों के नहीं आने से कई लोग परेशान होते नजर आए। और उन्हें घंटो इंतजार करना पड़ा। पोर्ट के मुताबिक, लोक सेवा केंद्र का निर्धारित समय सुबह 10 बजे का है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी यहाँ 11:30 बजे तक भी नहीं पहुंचे। इस दौरान पूरा केंद्र केवल एक कंप्यूटर ऑपरेटर बालिका के भरोसे चलता रहा। यह स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब यहाँ से महत्वपूर्ण दस्तावेजों का आदान-प्रदान होता है, जैसे आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी, भूमि से सम्बंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य आवश्यक आवेदन।
अगर इनमें कोई गड़बड़ी या इधर-उधर की स्थिति बनती है, तो आखिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? आवेदकों को अपने काम के लिए कई-कई घंटे इंतज़ार करना पड़ता है। कई लोग मजदूरी छोड़कर या दूसरे जरूरी काम छोड़कर यहाँ आते हैं, लेकिन समय पर जिम्मेदार मौजूद नहीं रहते। जनता का कहना है कि जब समय सुबह 10 बजे का तय है तो फिर अधिकारियों की यह लापरवाही और ढिलाई क्यों बर्दाश्त की जा रही है? इस पूरे मामले ने लोक सेवा केंद्र की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अगर दस्तावेजों में कोई गड़बड़ी होती है तो जवाबदेही किसकी होगी ऑपरेटर की या जिम्मेदार अधिकारी की? संजय गर्ग तहसीलदार सोनकच्छ इनका जवाब..मुझे आपके द्वारा जानकारी मिली है की समय पर कोई जिम्मेदार नहीं थे जिसके कारण आवेदक परेशान होते रहें, यह गलत है, मामले की जाँच करतावा हूं।