झिरका बाग में गोलियों की आवाज से मचा हड़कंप, दुकान खोलने के विवाद में फायरिंग।दतिया। कल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के झिरका बाग इलाके में शुक्रवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात बदमाशों ने एक घर के बाहर फायरिंग कर दी। जानकारी के अनुसार, कारस देव मंदिर के पास रहने वाले घनश्याम यादव के घर के बाहर देर रात गोली चलाई गई। गोलियां घर के गेट और दीवार में जा लगीं, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया, बताया जा रहा है कि फायरिंग की यह वारदात दुकान खोलने को लेकर हुए पुराने विवाद से जुड़ी हुई है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण किया और खाली कारतूस बरामद किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, फायरिंग के समय इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके।