ब्लॉक कांग्रेस कमिटी पचोर, ब्लॉक कॉग्रेस उदनखेड़ी एवं शहर कॉग्रेस पचोर की संगठनात्मक बैठक
आज टोल टैक्स नाका नाका AB रोड पचोर पर जिला कांग्रेस पार्टी की संगठनात्मक बैठक आयोंजित की गई यह बैठक ब्लाक कांग्रेस कमिटी पचोर, ब्लॉक कांग्रेस कमिटी उदनखेडी एवं शहर कांग्रेस कमिटी के संयुक्त तत्वधान में रखी गई
जिसके मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रीयव्रत सिंह खींची मुख्य रूप से उपस्थित रहे सबसे पहले महापुरुषों के चित्रो पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया
जिले भर से आये सभी कांग्रेस पदाधिकारियों ने कांग्रेस पार्टी को कैसे मजबूत किया जाये कैसे छोटा से छोटे जमिनी कार्यकर्त्ता को जोड़ा जाये सभी ने अपनी-अपनी बात रखी
सभी की बात को सुनाने के बाद अध्यक्ष श्री खीची ने कहां की कांग्रेस पार्टी एक निष्ठांवान पार्टी हैं सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान वाली पार्टी हैं l हमें पार्टी के भीतर किसी से कोई भेद भाव नहीं रखना हैं
अगर किसी को कोई गिला शिकवा हो तों वहाँ स्वयं मेरे से बोले जब भी मिलाने आये तों दो-तीन लोग साथ में लेकर आये अकेले नहीं आये आप सभी मेरे अपनी हैं हम सबको मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाना हैं सभी को एक सूत्र में बंधना हैं
बैठक के बाद जिला अध्यक्ष श्री खींची के साथ सभी ने मिलकर जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार महोदय पचोर को ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से मुख्य मांगे लाडली बहना योजना को पुन: चालू किया जाये जों बहना किसी कारण वंश इस योंजना के लाभ से छूट गई हैं उसको वापस लिया जाये
जिले में बन्द गौशालाओं को वापस खोला जाये, बारिश के मौसम में सोयबीन की फसल ख़राब हो गई हैं पिली पड़ गई हैं सर्वे करवा कर किसानों को उसका उचित मुआवजा दीया जाये वोटर लिस्तों की पुन: जांच करवाया जाये, भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारण उपस्थित रहे