नगर के प्रत्येक मंदिर से आकर्षक सज कर आई भगवान की पालकीया प्रत्येक पालकी को 501 विधायक व्दारा और बाकेबिहारी मंदिर को राजेश सेठिया व्दारा प्रथम पुरस्कार दिया और व्दीतीय सुरज आटो पार्टस् व्दारा दिया गया
संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर गरोठ नगर मे ठोल ग्यारस पर्व बडे धुमधाम से मनाया गया प्रत्येक मंदिर से पालकी फुलो से अद्धभुत सजाई गई ठोल ग्यारस
समिति द्वारा प्रतिवर्ष अनूसार इस वर्ष भी पुरस्कार रखे जिससे प्रत्येक मंदिर से आकर्षक पालकी सज कर आई गरोठ नगर मे लगभग 12 पालकी नगर मे निकली पालकी शहिद चौक से एकत्रित हौकर निकली जो गांधीचौक, रामपूरा दरवाजा, बोलिया रोड होते हूवे अंजनी नदी पहुची वहा अतिथि विधायक चंदरसिह सिसोदिया, नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया, मंडल अध्यक्ष गौकूल सिह चौहान, पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश चौधरी, नगर परिषद उपाध्यक्ष महेश मालवीय, व्दारा भगवान लड्डू गोपाल जी की महाआरती की तत्पश्चात वहा आई
धर्मप्रेमी जनता को विधायक और नगर परिषद अध्यक्ष व्दारा संबोधित करते हुवे कहा की गरोठ की जनता का आभार जो इस बरसात मे आप सभी भगवान की पालकी के साथ साथ चले अंजनी नदी को सुन्दर बनाया जायेगा और इसका जिर्णोध्दार भी किया जायेगा चारो और तट बनायेगे जिससे पब्लिक को समस्या न आये राजेश सेठिया ने कहा की तालाब का सौन्दर्यकरण किया जा हे उसै नाम अहिंल्या सरोवर रखा गया हे अब गंदगी से निजात मिलेगी ठोल ग्यारस पर अच्छा सजा कर आये भगवान की पालकी के पुजारी का सम्मान किया
और प्रथम, व्दीतीय, तृतीय पुरस्कार वितरीत किये विधायक व्दारा प्रत्येक पालकी को 501 पूरस्कार मे दिये और प्रथम 3100 रुपये नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया व्दारा दी गई, व्दीतीय सूरज आटो पार्टस् व्दारा दी गई नगर के हर पुजारी का स्वागत सम्मान किया गया
इस अवसर पर धर्मप्रेमी जनता, ठोल ग्यारस समिति के राकेश अग्रवाल, रामगोपाल कोटवाल, पूर्व मंडल महामंत्री अशोक पहलवान, जनपद सदस्य मनीष पाटीदार, दिनेश धनोतिया, दिनेश चौधरी, पार्षद राजू मगर, सतीश गूजराती, अर्जुन बागरी, रविंद्र गोस्वामी, यूवा मोर्चा पुर्व मंडल महामंत्री दीपक मांदलिया, रविंद्र पाटीदार, सुमेरसिह, सून्दर, कमलेश रेठोदिया, राजु शेरवाला, सहित नगर की जनता उपस्थित थी
नगर परिषद कर्म — जोगेन्द्र पंजाबी, नवनीत व्यास, किशोर मालवीय, राघव, सर्वग्य, रेखा भट्ट, ललीत, भुपेन्द्र चन्द्रावत, अर्जुन नरवाल, शिवराज माडिक, रामप्रसाद व्यास, व्दारा प्रसादी व्यवस्था संभालते सभी को वितरीत की गईनगर परिषद के सभी पार्षद ने अँजनी नदी पर देखी व्यवस्थाअंजनी नदी पर सफाई और अन्य व्वस्था दरोगा सुरेश मालवीय, रामपाल ने देखी विधायक और नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा अगली ठोल ग्यारस तक अंजनी नदी की बदल जायेगी तस्वीर होगा विकास