अंधेर नगरी। आगर मालवा । पुरा देश दिपावली की खुशी मना रहा था। आगर मालवा जिले के गांव में भी लोग अपने अपने पशुओं को नहलाने के बाद मेंहदी व कलर लगाकर, गायों को छोड़ा खेला रहे थे ।
खुशी से सब नाच गा रहे थे। लेकिन तीनों नवयुवकों ने ऐसा कदम उठाया कि लोग दंग रह गए। ग्राम रणायरा राठौर जीला आगर मालवा में एक युवक ने सल्फास खाकर अपनी जान दे दी, दुसरे ने अपने खेत पर फांसी लगा ली, तीसरे ने जहर पी कर जान देने की कोशिश की लेकिन जीला अस्पताल में उपचार कर जान बचाई
अभी हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों मृतकों का आगर जीला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शवों को अपने अपने परिजनों को सौंप दिया जाएगा। गांव में मातम झाया हुआ है।