बुरहानपुर जिले मे पिछले 30-40 वर्षो से नियमित बालाजी मेले मे मुस्लिम समुदाय के लोग खिलौनो से लेकर पालनो (झूले) और बाजार मे मिलने वाली सारी (सामग्री) वस्तुओ की दुकाने लगाते आये है परन्तु कुछ असामाजिक तत्व वहा आकर इनकी दुकान लगाने से मना करते हैं और दूसरे दिन मुस्लिम दुकानदार वहां से मानवता के नाते हट जाते है और फिर सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें धमकी दी जाती है वह बात अपने समाज में कहते हैं तो समाज सेवी इस पर ध्यान देते हैं
और सभी वर्षा समाजसेवी एक जगह इकट्ठा होकर उनका रास्ता निकालने के लिए पुलिस की मदद लेना उचित निर्णय लिया जाता है और इसी के चलते हुए मुस्लिम समुदाय के साथ में भीमआर्मी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़े भी थाने पहुंचे,उन्होंने कहा यह देश धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रीय है और यहां भारतीय संविधान सबको अभिव्यक्ति की आजादी देता है. परन्तु कुछ असामाजिक तत्व जिले की फिजा को ख़राब करना चाहते है, जिले के मुस्लिम समुदाय से निवेदन है की धैर्य रखकर कानून पर विश्वास जाताये न्याय मिलेगा,किसी नेताओ के बहकावे में आकर कानून का उलघन नही करें, इस दरमियान उपस्थित दत्तू मेढ़े के अतिरिक्त समाजसेवी सैययद रफ़ीक, अमान,मोहम्मद गोटे वाला, विजय साल्वे,जाहिद मीर, असलम खान, सैयद ईसहाक अली, शकील जाफरी, अन्य समाजसेवी एवं व्यापारी उपस्थित थे।