कुशीनगर रामकोला थाना क्षेत्र के चंद्रपुर गोबरही चौराहा के समीप दोपहर करीब 1:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कप्तानगंज से दवा कराकर लौट रहे दंपति की ऑटो रिक्शा को एक ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी।
हादसे में ग्राम पंचायत लाला छपरा के नागेसर टोला निवासी स्वामीनाथ (70) और उनकी पत्नी बालकेसा (60) घायल हो गए। दोनों ऑटो रिक्शा में सवार थे। इस दौरान रामकोला से आ रहे ई-रिक्शा चालक ने कोल्डिंग लेकर जा रहा था तभी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी। घायल दंपति को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल पड़रौना रेफर हुए।