रामकोला थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात 10:00 बजे एक सड़क हादसा में नगर पंचायत के समीप रामकोला कप्तानगंज मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली और स्प्लेंडर बाइक के टक्कर में दो बाइक सवार की मौत ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर मौके पर फरार। रामकोला नगर पंचायत के निवासी कमल रौनियार पुत्र छोटे रौनियार उम्र 21 वर्ष और दूसरा राज कुशवाहा पुत्र स्व वीरेंद्र कुशवाहा उम्र 23 वर्ष कसया रोड़ की तरफ से अपने घर के लिए कप्तानगंज रोड़ होकर जा रहे थे तभी नगर पंचायत के ऐप कप्तानगंज के तरफ से आ रही तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्राली ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया जिससे दोनों बाइक सवार में राज कुशवाहा की मौके पर मौत हो गई दोनों को एंबुलेंस की सहायता से रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने इन दोनों लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल जाते ही रास्ते में दूसरे व्यक्ति से की भी मौत हो गई पुलिस ने शव को पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिवार वालों का रो रो के हो रहा बुरा हाल।