शाहपुरा-राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-नई आगामी नियमित सीधी भर्ती नर्सिंग ऑफिसर/ एएनएम/ भर्ती प्रक्रिया जारी करवाने और भर्ती को मेरिट और बोनस 10,20,30 अंक के आधार पर सुनिश्चित करवाने की मांग रखी हैं
सलीम खान और इमरान सिलावट ने बताया कि विधानसभा सत्र 2024,25 में 12000 नर्सिंग ऑफिसर और 5000 ANM एवं 1500 पैरामेडिकल स्टाफ की घोषणा हुई उसका पैरामेडिकल का जल्द नोटिफिकेशन जारी करे।
भेरू लाल गुर्जर एवं गोपाल लाल गुर्जर ने बताया कि आगामी भर्ती में पिछली सरकार ने CHA को बोनस अंक दिया गया था जिसमें एक दिन काम किया उसको भी 15 अंक दिए थे जबकि दो तीन साल से कार्यरत स्टाफ वो इस भर्ती वंचित रहे गए थे,यह स्टाफ काफ़ी वर्षों से अल्प वेतन पर कार्यरत है।
भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि आज राजस्थान के समस्त जिलों से एक जिला कलेक्टर, cmho को ज्ञापन सौंपा जाएगा मुख्यमंत्री महोदय और चिकित्सा मंत्री के नाम से इस दौरान भेरू लाल गुर्जर, गोपाल लाल गुर्जर, सलीम खान , दर्शन कुमार, इमरान सिलावट, मुन्ना लाल गुर्जर, संजय मीणा आदि उपस्थित थे।