राजेन्द्र खटीक।शाहपुरा-अम्बेडकर विचार मंच संस्थान के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र घुसर की आल्टो 800 RJ 51 CA 1695 पे दिनांक 20.9.2025 शनिवार को मध्यरात्रि में उदयभान गेट घर के बाहर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आल्टो गाड़ी के कांच फोड़ दिए जिससे आल्टो गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।जब मध्यरात्रि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आल्टो गाड़ी के ईट व पत्थर से काँच फोड़ने पर घरवालों को आवाज आने पर घरवाले बाहर आये तब अज्ञात लोग वहा से भाग गए थे।जब गाड़ी को देखा तो आल्टो गाड़ी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
जब आस-पास देखा तो पास ही में शोभा सोफी नाम की दुकान के बाहर अज्ञात लोगों ने शराब पीने के सबूत भी मिले है।वहा पर बीड़ी-सिगरेट,पॉपकार्न आदि के भी अवशेष प्राप्त हुए है।सुरेश चन्द्र घुसर ने बताया कि में एक समाज सेवक हु और कभी-कभी देर रात तक घर पर आता हूं।आज तो मेरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया कल मेरे पर भी हमला कर सकते है अतः में प्रशासन से अनुरोध करता हु की मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे एवं मुझे गाड़ी का मुआवजा दिलवाए।