दतिया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज सोमवार को मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समाधान ऑनलाईन का आयोजन किया गया।
समाधान ऑनलाईन के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा नागरिक की समस्यायें सुनीं एवं उनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए साथ ही निराकरण में विलम्ब होने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए, दतिया जिले में न्यू कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में समाधान ऑनलाईन का सीधा प्रसारण किया गया।
जिसमें कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार शर्मा सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार अभियान चलाकर जननी सुरक्षा योजना, प्रसूती सहायता योजना, मातृत्व वंदना योजना, लंबित पेंशन प्रकरण एवं लंबित राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।