जीरापुर से पवन कुमार जाटव की रिपोर्ट)
जीरापुर नगर के खारपा रोड़ कालोनी इलाके से एक 16 वर्षीय नाबालिक लड़की का अपहरण हो गया है या कोई उसे बहला फुसकाकर भगा ले गया है।
नाबालिक पिछले 48 घंटे से लापता है। नाबालिक के परिजन थाने पहुँचे और घटना की जानकारी दी। लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी को शनिवार की सुबह लगभग 10:30 बजे करीब कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसकाकार अपने साथ ले गया है।
इसके बाद लड़की के परिजनों ने अपने सभी रिश्तेदारों के पास फोन कर लड़की की तलाश की अपने आसपास के क्षेत्र में तलाश की लड़की के दोस्तों के पास खोजबीन की परन्तु कोई सुराग नही मिला। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
नाबालिग की तलाश के लिए अलग से एक स्पेशल टीम गठित की
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 393/2025 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी रवि ठाकुर का कहना है कि नाबालिक की तलाश के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई है। संभावित स्थानों पर सर्चिग अभियान चलाया जा रहा है। संदेही लोगो से पूछताछ की जा रही है।
नगर के एंव नाबालिक के आसपास के सीसीटीवी कैमरों में भी तलाशी की जा रही है। थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने आश्वासन दिया है कि लड़की को जल्द से जल्द सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा।