कबीर मिशन समाचारजिला ब्यूरो चिफ़जिला देवास सोनकच्छ।
ग्राम अगेरा में शनिवार को बच्चों की सुरक्षा हेतु फोर लेन सड़क पर साइन बोर्ड का उद्घाटन सरपंच यदुराज सिंह सेंधव द्वारा किया गया। इसके उपरांत पतंग केंद्र पर बच्चों को विद्यालय बैग वितरित किए गए।इस कार्यक्रम का आयोजन आरम्भ संस्था और ग्राम पंचायत के संयुक्त प्रयास से हुआ। संस्था ने बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से उठाकर पंचायत और समुदाय को जागरूक किया, जिसके परिणामस्वरूप साइन बोर्ड लगाने जैसे ठोस कदम उठाए गए।
कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, विद्यालय शिक्षिकाएँ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अभिभावक एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।आरम्भ संस्था से लखन चावला, अनामिका वैष्णव, राकेश बगानिया, मधुसूदन बड़ोलिया आदि उपस्थित रहे।ग्रामीणों ने इस पहल को “बाल हितैषी पंचायत” की दिशा में सराहनीय कदम बताया।