दतिया आज सुबह 9 बजे कलेक्टर दतिया स्वप्निल वानखड़े के निर्देश पर किला चौक और टाउनहॉल क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर प्रशासनिक टीम सक्रिय दिखी। इस दौरान एसडीएम संतोष तिवारी, तहसीलदार दतिया बृजमोहन आर्य, नगर पालिका अमला और पुलिस बल संयुक्त रूप से मौजूद रहे।
टीम ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि वह स्वयं अतिक्रमण हटाएं अन्यथा प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा, शाम होते-होते प्रशासन की सख्ती रंग लाई और दुकानदारों ने स्वयं ही अपनी दुकानों के सामने से टीन शेड और अवैध निर्माण हटाना शुरू कर दिया। कई दुकानदारों ने अपने-अपने ठेला और गुमटी भी हटाए। तहसीलदार बृजमोहन आर्य मौके पर मौजूद रहे और पूरी कार्रवाई की निगरानी की। प्रशासन ने साफ कहा है कि शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने एवं आमजन की सुविधा के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक है। आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे।अब शहरवासी भी उम्मीद कर रहे हैं कि इस कदम से मुख्य मार्गों पर यातायात सुचारू होगा और बाजार क्षेत्र में लोगों को आसानी से आवाजाही की सुविधा मिलेगी।