आमजन को मच्छरजनित रोगों से बचाव की दे रहीं जानकारी।
दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखडे के निर्देशानुसार मलेरिया विभाग की सर्वे टीमें ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी इलाकों में लार्वा सर्वे एवं विनष्टीकरण की कार्यवाही करने में जुटी है। इस बीच दल के सदस्य मौके पर ही बुखार के संभावित मरीजों की मलेरिया किट से सेंपल लेकर जांच कर रहे हैं और आमजन को मच्छरों के काटने से होने वाले रोगों की जानकारी के साथ ही बचाव के तरीके भी बता रहे है।
डीएमओ डॉ. चउदा ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छर के लार्वा को नष्ट करने के लिए दलों का गठन किया गया है। यह दल ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्र में मच्छरों के लार्वा उत्पत्ति स्थलों को नष्ट कर लोगों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक कर रहे हैं उन्होंने जिले की आमजनता से अपील करते हुए कहा कि लार्वा सर्वे एवं विनष्टीकरण दल का सहयोग करें।
उनके द्वारा बताये गये उपायों को अपनाकर आप अपने परिवार को मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों से बच सकते हैं। आपकी जागरूकता ही आपके परिवार को सुरक्षित रखने में सहयोगी साबित होगी। डीएमओ डॉ. चउदा ने बताया कि 01 जुलाई, 2025 से शुरू हुए लार्वा सर्वे एवं विनष्टीकरण कार्य के दौरान जिले के बसई, सरसई, निचरौली, करीला, घरावा, कुरथरा, नौनेर, पचोखरा, रिछौरा, भैंसाई सहित आधा सैकड़ा ग्रामों में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर मच्छर के लार्वा को नष्ट किया गया है। साथ ही लार्वा की संख्या ना बड़े इसके लिए गांव-गांव में चौपाल लगाकर आमजन को लार्वा नष्ट करने के तरीके समझाए जा रहे है।