दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखडे के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग एवं आईपास डेवलपमेंट फाउंडेशन के सहयोग से सीएमएचओ कार्यालय में विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण माह के उपलक्ष्य में परिवार नियोजन के विकल्प कार्यक्रम अंतर्गत अस्थाई साधनों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा, उप स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. वी. के. वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई।
इसके अंतर्गत ईएसबी स्कीम में तीन आशा कार्यकर्ता, संगीत नामदेव बसवाहा, शीतेष पाल भांडेर, फूलदेवी कुशवाह बड़ोखड़ी तथा अंतरा इंजेक्शन के लिए मोटिवेट करने वाली आशा रेखा गोस्वामी महुआ, अनीता साहू भांडेर, प्रेमलता देवी लोकेंद्रपुर को सम्मानित किया गया।
तीन उपस्वास्थ्य केंद्रों महुआ, पण्डोखर, ग्यारह न्यू एवं तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सोनागिर, सालोंन बी, उनाव को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई।इस अवसर पर डीआईओ डॉ डीके सोनी, डीएचओ टू ड,. विशाल वर्मा, डॉ राहुल चउदा जिला मलेरिया अधिकारी, आईपास डेवलपमेंट फाउंडेशन के संभाग समन्वयक ज्ञानेंद्र दुबे, सोमेश बादुलिया, सौरभ सक्सेना, ज्योति राणा सभी ब्लॉक से बीएमओ, बीसीएम उपस्थित रहे।