कुशीनगर रामकोला विकास खंड के सभागार में खरीफ फसलों की औसत उपज का सटीक अनुमान लगाने के लिए क्रागकटिंग में ऐप के उपयोग के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया, रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, ए टी एम एवं बी टी एम को प्रशिक्षित किया गया।
बुधवार को एडीओ एजी अर्जुन ने रोजगार सेवक और पंचायत सहायकों को क्रॉप कटाई प्रयोग का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में फसल बीमा के लिए आवश्यक डेटा एकत्र करने की विधि बताई गई।
विभाग द्वारा विकसित मोबाइल ऐप और पोर्टल के माध्यम से फील्ड कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रक्रिया में चिह्नित छोटे भूखंडों से फसल की कटाई कर उसका वजन किया जाता है। यह डेटा सीधे ऐप के माध्यम से रिकॉर्ड होता है।यह प्रशिक्षण धान, मक्का और बाजरा जैसी खरीफ फसलों के उत्पादन के आंकड़ों को सटीक बनाने में मदद करेगा।
साथ ही फसल कटाई प्रयोग के आधार पर किसानों को मिलने वाली क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि का निर्धारण भी इसी से होगा। कृषि विभाग के कर्मचारी अब फील्ड से ही फसल कटाई के आंकड़े दर्ज कर करकेंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संतोष कुमार ,सुमन देवी, अभिमन्युकुमार, अभिषेकशमी, ममता कुशवाहा, रुपमराय आदि लोग शामिल रहे।