शाहपुरा राजेन्द्र खटीक। शाहपुरा-
शाहपुरा जिला नहीं बनने तक जारी रहेगा आंदोलन, मुख्यमंत्री को भेजा स्मरण पत्रशाहपुरा (भीलवाड़ा) जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को शाहपुरा जिला बहाली की माँग को लेकर स्मरण पत्र भेजा गया। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति और अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा ने बताया कि हाल ही में दिनांक 11.06.2025 को जिला बचाओं संघर्ष समिती के एक प्रतिनिधी मंडल की मुख्यमंत्री से मुलाकात और उनके आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया है। लेकिन प्रतिमाह 28 तारीख को शाहपुरा जिला बचाओं संघर्ष समिती की ओर से मुख्यमंत्री को स्मरण पत्र भेजना संघर्ष समिती अपना कर्तव्य समझती है। इसी क्रम में आज ज्ञापन सौंपा गया।
संघर्ष समिति के सूर्यप्रकाश ओझा, शाहपुरा प्रोपर्टी एशोसिएशन के अध्यक्ष अजय मेहता और हाजी उस्मान छीपा ने कहा कि मुख्यमंत्री से सकारात्मक मुलाक़ात और मजबूत आश्वासन के बाद भी नगर परिषद् शाहपुरा का भंग होना और जिलास्तरीय विभागों का हटाया जाना सरकार की कथनी और करनी में फर्क दर्शाता है और शाहपुरा की जनता में इससे गहरा आक्रोश है। इस दौरान पूर्व पार्षद भगवान सिंह यादव और कांग्रेस नेता अविनाश शर्मा ने कहा कि संघर्ष समिति जनता से किए वादे के लिए कटिबद्ध है और जिला नहीं बनने तक संघर्ष यथावत् रहेगा। आश्वासन से आदेश के सफर के बीच के समय में जिला बचाओं संघर्ष समिती सरकार को अपने कर्तव्य और आश्वासन से समय-समय पर रूबरू करवाती रहेगी।
नई रणनिती पर होगा विचार संघर्ष समिती की ओर से कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल सोलंकी, हास्य कवि दिनेश बन्टी और सत्यनारायण पाठक ने कहा कि समय रहते सरकार द्वारा जनता की आवाज नही सुनी गयी तो सरकार तक जनता की आवाज पहुचाने के लिए संघर्ष समिती हर संभव प्रयास करने के साथ आंदोलन को पुनः सुचारू ढंग से चलाने पर विचार कर रही है। इस दौरान संघर्ष समिति के हाजी उस्मान छीपा, कांग्रेस नेता दलीचन्द खटीक, एडवोकेट विक्रम गुर्जर, योगेन्द्र सिंह, मदन लाल खटीक, रामेश्वर लाल धाकड़, युसूफ मोहम्मद, विजय टेलर, देव पाराशर, कैलाश चन्द्र, शहाबुद्दीन, भंवर लाल, देवकिशन सहित संघर्ष समिती के कई गणमान्य मौजूद थे।