आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल और विट्ठल भाई पटेल स्मारक एवं निवास सरदार भवन पहुच कर लौह पुरुष के चरणों मे किया नमन, विजिट बुक में अंकित किया अपना
संदेश,निवास में जल रही अखंड जोत के किये दर्शन आष्टा । वल्लभभाई पटेल और विट्ठलभाई पटेल का निवास एवं स्मारक जो की गुजरात प्रान्त के खेड़ा जिला के आणंद के पास करमसद कस्बे में स्तिथ है ।
आज गुजरात दौरे के दौरान आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई-विठ्ठल भाई पटेल स्मारक स्थल करमसद पहुचे ओर वहां देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की कर्मभूमि कहे जाने वाले स्मारक सरदार भवन की मिट्टी को नमन कर स्मारक भवन में आगंतुकों की प्रतिक्रिया, उनके संदेश लेखन हेतु रखी गई विजिट बुक में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने अपनी ओर से बुक में संदेश अंकित किया ।
जानकारी अनुसार गुजरात के करमसद के नागरिको द्वारा दान की गई करीब सात एकड़ ज़मीन पर उक्त स्मारक फैला हुआ है । जैसे ही स्मारक परिसर में प्रवेश करते हैं और हरे-भरे बगीचे से घिरे ताड़ के पेड़ों से सजे पक्के रास्ते से अष्टकोणीय प्रांगण और फव्वारे की ओर बढ़ते हैं, भव्य स्मारक भवन नज़र आता है। चारों ओर से पैदल मार्ग वाला यह हरा-भरा बगीचा स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों के बीच भी लोकप्रिय है। यहा अन्य सुविधाओं में बच्चों के लिए खेल का मैदान, जलपान गृह आदि शामिल है ।
स्मारक भ्रमण के दौरान जानकारी में बताया की उक्त स्मारक का निर्माण गुजरात सरकार और भारत सरकार दोनों से लगभग 2.5 करोड़ रुपये के अनुदान से संभव हुआ है । भाईकाका फाउंडेशन के स्वर्गीय श्री चिमनभाई बी. पटेल और एक ‘ट्रस्टी’ ने निर्माण कार्य की शुरुआत से लेकर निर्माण, विशाल हरे-भरे लॉन, फूलों की क्यारियाँ और वृक्षारोपण की अवधारणा और विकास मीना एसोसिएट्स, आनंद के श्री सर्वदमन और श्रीमती मीना पटेल ने किया था।
इस स्मारक का उद्घाटन भारत के पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा किया गया था। अष्टकोणीय आकार के इस स्मारक भवन के प्रवेश द्वार पर वीर विट्ठलभाई पटेल और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमाएँ स्थापित हैं।
स्मारक भवन के मध्य में 500 सीटों वाला विशाल वातानुकूलित एम्फीथिएटर जैसा सभागार है, जो सांस्कृतिक, शैक्षिक और अन्य कार्यक्रमों के लिए लोकप्रिय है। ट्रस्ट समय-समय पर एकता और नेतृत्व पर केंद्रित व्याख्यान और समारोह आयोजित करता है।
केंद्रीय कक्ष के चारों ओर के गलियारे में एक फोटो गैलरी है जिसमें वीर विट्ठलभाई पटेल और सरदार पटेल के जीवन की घटनाओं को दर्शाने वाले चित्र, बैनर और वस्तुएँ लगी हैं।
विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा कि आज का दिन मेरे जीवन का एक धन्य दिन बन गया क्योकि आज मुझे देश के इन महान व्यक्तिव की कर्मभूमि जिसको देखने एवं लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को नमन करने का सुअवसर मिला । इस स्मारक पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,गृह मंत्री श्री अमित शाह सहित कई हस्तियां यह आई ऐसी पुण्य धारा पर आज मुझे आने का सौभाग्य मिला ये मेरे लिये आस्मर्णीय है ।
विधायक ने कहा उक्त स्थल से में एकता और अखंडता का दिव्य संदेश ले कर जा रहा हु ।