दतिया शहर के गांधी रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई
जब एक अज्ञात युवक ने मौके का फायदा उठाकर बैंक ग्राहक की बाइक की डिग्गी से 3 लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए और मौके से फरार हो गया,जानकारी के अनुसार, बैंक के बाहर एक ग्राहक अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा हुआ था। इसी दौरान मौका पाकर एक युवक वहां आया और बड़ी ही चतुराई से डिग्गी खोलकर उसमें रखे रुपए निकाल लिए।
रुपए हाथ में आते ही वह युवक तेजी से भाग निकला। घटना इतनी अचानक हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए। घटना की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने तत्काल बैंक प्रबंधन और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
साथ ही बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे आरोपी युवक की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। वहीं, इस वारदात से आम लोगों में दहशत का माहौल है और लोग अपनी नकदी और कीमती सामान को सुरक्षित रखने को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे है।