दतिया। 27 अगस्त को लुटेरों ने कट्टे की नोक पर फरियादी से 55 हजार नगदी पीओएस मशीन, सहित जरूरी दस्तावेज लूट कर भागे थे बदमाश। पुलिस ने घटना के दो दिन बाद ही लूटेरों को किया गिरफ्तार। आरोपी सागर अहिरवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से नौनेर गांव से गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने लूटा हुआ माल भी जब्त कर लिया है। जिगना थाना प्रभारी रचना माहौर, आ. धर्मेंद्र यादव, प्र आ. दिलीप प्रधान सहित जिगना पुलिस की अहम भूमिका रही।