कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 21 मां काली मंदिर के निवासी स्वर्गीय भगवंत गोविन्द राव पत्नी नन्हे देवी उम्र 90 वर्ष का लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था जो वह शनिवार को अपने पैतृक गांव रामकोला आई उसके बाद उन्होंने सोमवार की देर रात में दम तोड़ दिया इस निधन की खबर वास्तव में दुखद है।
उनकी उम्र 90 वर्ष थी और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।बताते चले की रामकोला के वार्ड नंबर 21 में स्थित मां काली मंदिर के रहने वाले स्वर्गीय भगवंत गोविन्द राव की धर्मपत्नी का निधन हो गया जिनके दो बेटे बड़े बेटे राजेंद्र गोविन्द राव राजू बाबू छोटे बेटे विनोद गोविन्द राव ने उनका अंतिम संस्कार किया।
अंतिम संस्कार में कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।अंतिम संस्कार में उपस्थित गणमान्य व्यक्तिरामकोला विधायक विनय प्रकाश गोड़ उन्होंने भगवंत गोविन्द राव की धर्मपत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया।
खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय उन्होंने भी शोक व्यक्त करते हुए भगवंत गोविन्द राव के परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। पूर्व राज्य मंत्री राधेश्याम सिंह उन्होंने भगवंत गोविन्द राव की धर्मपत्नी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
भगवंत गोविन्द राव की धर्मपत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में रामकोला ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेश्वर सिंह पहुना बाबू युवा नेता रणविजय सिंह मोहन बाबू पूर्व चेयरमैन अजय गोविन्द राव पूर्व प्रधान राहुल गोविन्द राव त्रिभुवन गोविन्द राव मनोज गोविन्दराव
ललन बाबू राकेश गोविन्द राव राजेश्वर गोविन्द राव मुन्ना बाबू अभय प्रताप सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह, नरसिंह गोविंद राव मुन्ना बाबू,एडवोकेट नगीना पासवान, सभासद आलोक गुप्ता सभासद मैनुद्दीन अली, और अन्य सम्मानित लोग भी शामिल थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें।