राजगढ़ 03 सितम्बर, 2025* जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के सशक्तिकरण और प्रदर्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेजिंग एंड एक्सलेरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (RAMP) योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुनकर कॉलोनी के सभागृह पड़ाना में किया गया। कार्यशाला में हथकरघा उद्योग संघों एवं बुनकरों ने सक्रिय भागीदारी की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक श्रीमति सीमा सोलंकी, प्रभारी सहायक संचालक जिला हथकरघा सुश्री दिव्या पवार, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक श्री गोविंद मर्सकोले तथा जिला हैंडलूम इंस्पेक्टर श्री सुमित राठौर उपस्थित रहे।कार्यशाला की शुरुआत श्रीमति सीमा सोलंकी के स्वागत उद्बोधन से हुई।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों के सुधार एवं विस्तार हेतु रैम्प योजना के अंतर्गत ऐसे कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। रैम्प योजना के प्रतिनिधि ने इसके उद्देश्यों, मध्यप्रदेश सरकार की भूमिका और स्थानीय उद्योगों को मिलने वाले अवसरों पर विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर गुणवत्ता परिषद के विशेषज्ञ श्री हेमंत झा ने ज़ेड योजना पर प्रस्तुति दी। उन्होंने उद्योगों को ज़ेड सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया अपनाने और इसके लाभों के बारे में विस्तार से बताया।कार्यशाला के दौरान उद्यमियों ने इन योजनाओं को अपनाकर अपने उद्योगों को नई दिशा देने का संकल्प लिया।
विजनकेयर के प्रतिनिधि श्री फवाद खान ने भी योजनाओं के महत्व पर चर्चा की। यह कार्यशाला राजगढ़ जिले के उद्यमियों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और एमएसएमई क्षेत्र को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण साबित हुई।