पंडेर उप तहसील मुख्यालय से अंधेर नगरी पोर्टल जिला ब्यूरो चीफ संवाददाता रमेश भाट की रिपोर्ट
गणपति बप्पा मोरया का किया विसर्जन और अगली बार जल्दी आना। पंडेर के आसपास क्षेत्र से कंजर कॉलोनी व जहाजपुर पंडेर से गणपति बप्पा विसर्जन का कार्यक्रम बनास नदी में आतिशबाजी के साथ गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया
जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु ने भाग लिया पंडेर से देव सेवा समिति के कोषाध्यक्ष गोविंद धोबी ने बताया कि पंडेर में आयोजित गणपति बप्पा का विसर्जन रखा गया
इसमें ग्रामीणों के साथ पूरे गांव में गणपति बप्पा का जुलूस निकाला गया उसके पश्चात लालोलाई तालाब मैं गणपति बप्पा का कार्यक्रम के तहत पूर्व सरपंच महावीर प्रसाद शर्मा ठेकेदार देवलाल भाट, समाजसेवी कैलाश तिवारी, भाजपा युवा नेता सुरेश माली, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश जाट, सत्यनारायण सोनी उर्फ छुट्टन, हेमराज भाट, श्यामलाल सोनी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
उनकी उपस्थिति में आरती की गई। उसके पश्चात नाव के द्वारा तालाब के बीच गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया जिसका सैकड़ो ग्रामीणों ने गणपति बप्पा का दर्शन किया यह इस कामना के तहत अगली बरस जल्दी आना।