दतिया। सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरतगढ़ में श्री मनोज जी गुप्ता द्वारा रविवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी सह त्रैमासिक परीक्षाफल वितरण आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय के 75 प्रतिशत अभिभावकों ने हिस्सा लिया।
कक्षा अरुण से 12वीं तक के शिक्षकों द्वारा उपस्थित अभिभावकों को विद्यालय में संचालित शिक्षण गतिविधियों से अवगत कराया गया। केशव बाल विकास समिति के प्रबंधक एवं प्राचार्य मनोज गुप्ता ने अपने संबोधन में अभिभावकों के बीच कहा कि बच्चों को शिक्षण गतिविधियों का सतत अनुश्रवण करना चाहिए ताकि बच्चे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में स्वच्छता के तौर तरीके से अवगत कराते हुए शिक्षा के साथ चरित्र निर्माण पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।
संगोष्ठी के दौरान कक्षा अरुण से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं को मासिक परीक्षा परिणाम पत्र का वितरण किया गया। जिसमें कक्षावार प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया। मासिक परीक्षा के अंक मूल्यांकन वितरण के साथ अन्य गतिविधियों पर अभिभावकों साथ विचार विमर्श किया गया।